मुजफ्फरपुर में ट्रेन टिकट टेम्परिंग गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। सभी आरोपियों की पटना के होटल से गिरफ्तारी हुई है। चार गिरफ्तार आरोपियों के पास से सैकड़ों मोहर, जाली टिकट और मोबाईल बरामद किया गया है। मुजफ्फरपुर की आरपीएफ टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर छापेमारी कर पटना से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह चारो आरोपी लोकल टिकट में टेंपरिंग कर उसे लंबी दूरी का टिकट बना देते थे और टिकट काउंटर पर खड़े भोले भाले जनता को बेचकर उससे अथाह रुपया कमाते थे।
आम लोगों से शिकायत प्राप्त करने के लिए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर
इन आरोपियों के काम करने का तरीका कुछ अलग ही था। पहले गिरोह का एक सदस्य किसी भी व्यस्त जंक्शन से कम दूरी का लोकल टिकट खरीद लेता था, फिर उसे लंबी दूरी के टिकट में बदल दिया करता था। उदाहरण के तौर पर एक ने पटना से हाजीपुर का टिकट खरीद लिया जिसके लिए उसे लगभग ₹20 देने पड़े। अब उस टिकट के पैसे में हेरा फेरी कर पहले यह देखा कि पटना से बेंगलुरु का भाड़ा कितना है।
गिरोह के अन्य सदस्य पटना से खुलने वाली गाड़ी के लिए पटना तो वैसे ही रहने देते थे पर हाजीपुर को मिटाकर उसे बेंगलुरु लिख देते थे। जो भी बेंगलुरु का भाड़ा होता था उसे लोकल टिकट पर अंकित कर देते थे और यह सारा काम केवल और केवल मोहर के द्वारा ही किया जाता था। लगभग 2 महीने पहले किसी यात्री को ट्रेन नहीं पकड़ पाने की वजह से टिकट वापस करने की स्थिति आ गई और जब वह टिकट वापस करने पहुंचा तब पता चला कि उसका टिकट टेंपरिंग किया हुआ है।
उस यात्री ने दो महीने पहले मुजफ्फरपुर में केस दर्ज करवाया और मामले की जांच शुरू हुई। टेक्निकल सरविलान्स, सीसीटीवी फुटेज इत्यादि को देखते हुए आरपीएफ मुजफ्फरपुर में केस का अनुसंधान शुरू हुआ और 2 महीने के अथक प्रयास के बाद पटना के गोरिया टोली इलाके के होटल से गिरोह के चार सदस्यों की गिरफ्तारी हुई। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी है।