रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने आज प्रोजेक्ट भवन में विभिन्न विभागों के उच्च पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट से परे शुरू की गई नई योजनाओं के अतिरिक्त दायित्वों की पूर्ति एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुपूरक बजट की तैयारियों को लेकर बैठक की गयी। मिली खबर के मुताबिक अधिकारियों को सोरेन ने कई बिंदुओं पर निर्देश दिए। बता दें कि 28 नवंबर को लगातार चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन अपने मंत्रिमंडल का विस्तार 5 दिसंबर को कर सकते हैं। वहीं, विधानसभा का नया सत्र 9 से 12 दिसंबर तक चलने की बात कही गयी है। वहीं इस बैठक को लेकर सीएम ने ट्वीट कर कहा कि आज प्रोजेक्ट भवन में विभिन्न विभागों के उच्च पदाधिकारियों के साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट से परे शुरू की गई नई योजनाओं के अतिरिक्त दायित्वों की पूर्ति एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुपूरक बजट की तैयारियों को लेकर बैठक की तथा कई बिंदुओं पर निर्देश दिए।