मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 12:05 बजे से चल रही नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) की अहम बैठक संपन्न हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 33 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है। कैबिनेट की बैठक में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे।
मुजफ्फरपुर में घूस लेते पकड़ा गया राजस्व कर्मचारी… दाखिल ख़ारिज के नाम पर ले रहा था पैसे
कैबिनेट में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. जमीन सर्वें में रैयतों को हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार ने जमीन सर्वे की अवधि को 6 महीना के लिए बढ़ा दिया है। सेल्फ डेक्लियशन के लिए मिला 180 दिन, रैयत का दावा करने के लिए 60 दिन और दावे के निपटारा के लिए 60 दिन का समय मिलेगा।
कहीं तेजस्वी यादव के करीब तो नहीं आने लगे चिराग पासवान, नीतीश के मंत्री दे रहे सफाई
बता दें कि भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बड़ा एलान किया था। उन्होंने कहा था कि सर्वे को लेकर बिहार के लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। मंत्री ने एलान किया था कि सरकार भूमि सर्वे के नियमों में बदलाव करेगी और जल्द ही कैबिनेट में इसको लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा।