राची: आज एल्बर्ट एक्का की शहादत दिवस पर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय ने उन्हे माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इससेपूर्व सीएम और राजपाल ने भी अल्वर्ट एक्का चौक पहुंच कर बलिदानी सैनिक को पुष्प चक्र चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि दी थी। इसे लेकर बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि माँ भारती के वीर सपूत, अदम्य साहस, शौर्य और वीरता के प्रतीक, झारखण्ड की माटी के लाल, परमवीर चक्र विजेता शहीद लांस नायक अल्बर्ट एक्का जी की बलिदान दिवस के अवसर पर आज प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रवींद्र राय जी ने रांची के अल्बर्ट एक्का चौक स्थित उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
Bihar Election: महागठबंधन की बैठक में सीटों पर हुई बात, मुद्दों पर सभी दल साथ, जानिए क्या हुए निर्णय
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर महागठबंधन (INDI Alliance) ने शनिवार को एक बड़ी बैठक की।...