रांची: देवेन्द्र नाथ महतो ने राहे प्रखंड अंबा झरिया पंचायत दुआरशिनी गांव में आजादी के 76 वर्ष बाद पहली बार बिजली पहुंचाने का पहल किया। झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष सिल्ली विधान सभा विधायक प्रत्याशी श्री देवेन्द्र नाथ महतो ने आजादी के 76 वर्ष बाद तक राहे प्रखंड के अंबाझारिया पंचायत के दुवारशिनी गांव में बिजली नहीं पहुंचने पर बिजली विभाग के रांची क्षेत्र मैनेजर से मुलाकात कर बिजली पहुंचाने का निवेदन किया। मौके पर देवेन्द्र नाथ महतो ने कहा कि सिल्ली विधान सभा प्रचार के दौरान जब पता चला था कि आजादी के 76 वर्ष बाद भी दुवारशिनी गांव में बिजली नहीं पहुंचा तभी मैं ग्रामीण को वचन दिया था कि चुनाव परिणाम जो भी हो गांव में बिजली पहुंचाने का प्रयास करेंगे उसी क्रम में जल्द से जल्द बिजली पहुंचाने का निवेदन किया।