रांची: झारखंड के एचईसी को लेकर आज नई दिल्ली में भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री श्री एचडी कुमार स्वामी जी से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ जी ने मुलाकात किया। रांची स्थित HEC के पुनरुद्धार सहित कई विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही HEC के मुद्दे पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जाएगी और सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। बता दें पिछले कई वषोर् से एच ईसी अपनी अनदेखी के कारण मृत कगार पर पहुंच चुका है। पिछले कई सालों से इसके कर्मचारी सड़क से सदन तक अपनी मांगों और इसके पुनरोद्धार के लिए जंग लड़ रहें। वहीं अब एय ई सी को लेकर रांची के सांसद संजय सेठ ने पहल कर दी है। संजय सेठ ने दिल्ली में भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री श्री एचडी कुमार स्वामी जी से मुलाकात कर इस कंपनी के पुनरुद्धार सहित कई विषयों पर चर्चा की। वहीं उन्होने बताया कि इसके लिए कई सार्थक कदम उठाए जाएंगे।