पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के खिलाफ एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने का मामला पूरी तरह से झूठा था। दरअसल, पप्पू यादव खुद ही धमकी दिलवा रहे थे, ताकि अपनी सुरक्षा बढ़वाने का रास्ता तैयार किया जा सके। पुलिस ने इस मामले में भोजपुर जिले के रामबाबू यादव को गिरफ्तार किया है, जो धमकी देने के आरोप में शामिल था।
जमीन सर्वे की अवधि 6 महीना बढ़ी… नीतीश कैबिनेट में 33 प्रस्तावों पर लगी मुहर
पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने 3 दिसंबर को एक प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रामबाबू यादव को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने सारी बातें उगल दीं और यह स्पष्ट किया कि पप्पू यादव को धमकी देने वाला वीडियो एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर डाला था, जो भोजपुर का रहने वाला था। जांच में यह भी सामने आया कि पप्पू यादव के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई लिंक नहीं है।
बिहार पुलिस का खुलासा, पप्पू यादव ने सुरक्षा बढ़वाने के लिए कराया फर्जी धमकी का कॉल
पूर्णिया पुलिस के इस खुलासे से पप्पू यादव भड़क गये हैं। कहने लगे की नीतीश जी..आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गयी है। पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा कि…माननीय @NitishKumar आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है..वह वही व्यवहार कर रही है जो दिवंगत कांग्रेस MLA हेमंत शाही जी को गोली लगने पर तत्कालीन सरकार और प्रशासन ने किया था। उनपर घायल होने की नौटंकी का आरोप लगाया..बाद में इलाजरत हेमंत जी की मृत्यु हो गई थी!पुनः वही हो रहा है..
26 लोगों ने अबतक जान से मारने की धमकी दिया..मलेशिया,पाकिस्तान,नेपाल से धमकी मिली है,उस पर अबतक कार्रवाई क्यों नहीं..अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलाया है तो पुलिस उसके नाम का खुलासा कर गिरफ़्तार करे!..पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है, झूठ फैला हत्यारों को शह दे रही है।