[Team Insider] राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। भारी संख्या में अधिवक्ता अल्बर्ट एक्का चौक पर जुटे है। बुधवार को सिविल कोर्ट में अधिवक्ता और क्लाइंट के बीच हुई मारपीट के विरोध सभी जुटे है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठाया सवाल
सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं का साफ तौर पर कहना है कि राजधानी रांची में विधि व्यवस्था की स्थिति गड़बड़ हो गई है सिविल कोर्ट परिसर में भी मारपीट की घटना हो रही है जिससे वह आहत हैं ऐसे में सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है अधिवक्ताओं न
क्या है मामला
रांची के सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार को मारपीट हुई थी। जिसमे रांची जिला बार एसोसिएशन के प्रशासनिक संयुक्त सचिव पवन रंजन खत्री के साथ उनके ही क्लाइंट ने मारपीट किया । साथ ही अधिवक्ता के गले से सोने की चेन भी छीन ली गई थी।