रांची: हेमंत सरकार के कैबिनेट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व लोहरदगा विधायक डा. रामेश्वर उरांव को जगह नहीं मिली। परंतु कांग्रेस ने फैसला लिया है कि इस बार वह विधायक दल का नेता अलग से बनाएगी। वरीयता व अनुभव को देखते हुए डा. उरांव को विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है। पार्टी में डा. उरांव से सीनियर कोई विधायक नहीं है। डा. उरांव विधानसभा में मजबूती से सरकार व पार्टी का पक्ष रख सकते हैं। हेमंत सोरेन सरकार पार्ट वन में वह वित्त मंत्री रह चुके हैं।
छपरा में गूंजा महाराणा प्रताप का पराक्रम, सारण विकास मंच ने मनाया राष्ट्रगौरव का पर्व
छपरा: ऐतिहासिक चेतना, राष्ट्रगौरव और वीरता की मिसाल महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर सारण विकास मंच द्वारा छपरा में...