मुंगेर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी जिला स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए बैठकों का आयोजन कर रही है। जमुई से सांसद अरुण भारती मुंगेर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की तारीफ कर दी, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई।
बीआर आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर जब एक हुए पीएम मोदी और खरगे !
उन्होंने कहा कि हम लोग बिहार से दूर जाकर पढ़े और अब अपने क्षेत्र और राज्य के लिए कुछ करना चाहते हैं। आने वाले समय में हम चाहेंगे जो भी बिहारी छात्र बाहर पढ़ने गए थे, वहां नौकरी या फिर व्यापार कर रहे हैं, वह बिहार जरूर लौटें। यहां आकर वह यह जरूर सोचें कि हम अपने क्षेत्र में विकास के लिए कौन-कौन से कार्य कर सकते हैं। जहां तक संभव हो उसे धरातल पर उतार सकें।
एक कदम किसान बढ़ाएं, सरकार भी 2 कदम बढ़ाने को तैयार… किसान मार्च को लेकर बोले चिराग के सांसद
प्रशांत किशोर की तारीफ लोगों में चर्चा का विषय बन गया। अरूण भारती मंच से कह रहे थे पहले बाहर जाकर पढाई, रोजगार, नौकरी के लिए मजबूर थे, लेकिन प्रशांत किशोर जैसे लोग अपने बिहार, अपने समाज के लिए कुछ करने आए हैं। उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर बिहार के रहने वाले हैं। वह अब अपना पूरा समय बिहार की प्रगति के लिए दे रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा था कि उनका पूरा फोकस अब बिहार पर है। वह बिहार को अन्य राज्यों की तरह प्रगति करते हुए देखना चाहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने ऐलान भी किया है कि जनसुराज पार्टी बिहार का आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।