राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने ‘बिहार यात्रा’ के दौरान दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में 2005 के पहले अपहरण के बाद फिरौती की रकम एक अन्ने मार्ग पर तय की जाती थी। उन्होंने कहा कि अब बिजली जलाने का जमाना है, लालटेन का नहीं। फिर से लालटेन कोई नहीं जलाएगा, इसलिए फिर उनकी सरकार को आने नहीं देना है। नहीं तो बिहार फिर से बहुत पीछे चल जाएगा और विकास रुक जाएगा। इसलिए 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में NDA को मजबूत करें।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ‘बिहार यात्रा’ के दौरान हम ऐसे वातावरण का निर्माण कर रहे हैं कि जो काम करने वाली सरकार है, उसे जनता फिर दोबारा सेवा करने का मौका दे। राज्य को बर्बादी की कगार पर पहुंचाने वाले लोगों से हम जनता को सतर्क करने का काम कर रहे हैं। बिहार यात्रा के माध्यम से हमारा लक्ष्य बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा करना, जनता से जुड़ना, पार्टी के सदस्यों के साथ बातचीत करना और उनकी राय जानना है। साथ ही संगठन को मजबूती देना हमारी प्राथमिकता है। साल 2025 में बिहार में एनडीए की सरकार एक बार फिर से बनने जा रही है।
कुछ लोग छात्रों को कर रहे दिग्भ्रमित… BPSC ने कहा- नॉर्मलाइजेशनन विधि से नहीं होगी परीक्षा
सीएम नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि वह ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जो जमीन पर जाकर जानकारी जुटाने का काम कर रहे हैं। एक दो सीएम को छोड़ दें तो कोई ऐसा बिहार में मुख्यमंत्री नहीं हुआ, जो विकास कार्यों की निगरानी जमीनी स्तर पर जाकर कर रहा हो। सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन का जनता से फीडबैक लेंगे। इसके साथ जहां सुधार की जरूरत महसूस होगी वहां सुधार भी करेंगे। विपक्ष का काम केवल विरोध के नाम पर विरोध करना है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार की यह अच्छी पहल है।