पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Purnia MP Pappu Yadav) ने रविवार को प्रेस वार्ता कर उनको मिली 29 धमकियों की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि वह तीन लोगों पर 10-10 करोड़ का मानहानि का केस करने जा रहे हैं। सांसद ने कहा कि इसमें एक मंत्री एक पूर्व जन प्रतिनिधि जो गलती से बन गए थे और एक जदयू प्रवक्ता शामिल हैं।
कोई कंफ्यूजन नहीं, 13 दिसंबर को ही होगी BPSC 70वीं संयुक्त परीक्षा… आयोग ने जारी किया नोटिस
पप्पू यादव ने कहा कि धमकी प्रकरण को लेकर लोकसभा स्पीकर और गृह मंत्री को वह पत्र भेज दिए हैं। सांसद पप्पू यादव ने इन नेताओं को ‘एनसीसी डॉग’ और ‘छिपकली’ तक की संज्ञा दे डाली। उन्होंने कहा कि इन तीनों नेताओं से ज्यादा वफादार उनके घर का एनसीसी डॉग है। जिनकी जुबान पर गाली गलौज ही रहता है। यह गालीबाज़ मंत्री भी है जो बातें कम और गाली ज्यादा बकते हैं। जबकि यह सभी गलती से जनप्रतिनिधि बन गए हैं।
उन्होंने कहा कि भगवान उन्हें बुद्धि दे कि उनके जुबान में अच्छे शब्द निकले। धमकी मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी पर पप्पू यादव ने कहा कि आखिर गिरफ्तार व्यक्ति को थाने से बेल कैसे मिल गया। जिस पार्क में दोनों की मुलाकात हुई थी उस का सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डिटेल्स क्यों नहीं निकाला गया।
JDU की नज़र मुस्लिम वोटर पर… संजय झा ने कहा- सीमांचल के मुसलमान भी अब नीतीश कुमार को देंगे वोट
इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य के साथ सभी क्षेत्रों में उपेक्षा का व्यवहार किया है। एक केंद्रीय विश्वविद्यालय भी राज्य को दिलवाने में नीतीश कुमार कामयाब नहीं हुए हैं। डबल इंजन की सरकार रहने के बावजूद राज्य को विशेष दर्जा या पैकेज दिलाने में असफल रही है।