बिहार में तिरहुत विधान परिषद उपचुनाव का नतीजा आज घोषित किया जाएगा। इससे पहले, बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए ने बड़ी जीत दर्ज की थी, जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब सबकी निगाहें इस उपचुनाव पर टिकी हैं, जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि सत्ताधारी जेडीयू अपनी सीट बरकरार रख पाती है या राजद इस पर कब्जा जमाने में कामयाब होती है।
यह सीट जेडीयू नेता देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी। इसके लिए 5 दिसंबर को मतदान हुआ था, जिसमें करीब 48 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। आज मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज परिसर में मतगणना शुरू हो चुकी है।
चुनाव बैलट पेपर के जरिए हुआ था, जिससे मतगणना में समय लगने की संभावना है। 20 टेबल पर मतगणना की जा रही है। मतदान की प्रक्रिया फर्स्ट, सेकंड और थर्ड प्रायोरिटी के आधार पर हुई है। यदि किसी प्रत्याशी को प्रथम प्रायोरिटी में 50 फीसदी से अधिक वोट नहीं मिलता है, तो दूसरे और फिर तीसरे प्रायोरिटी वोटों की गिनती होगी। अंत में जिस प्रत्याशी को 50 फीसदी से अधिक वोट मिलेंगे, वही विजयी घोषित होगा।
इस उपचुनाव में कुल 18 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। मुख्य मुकाबला जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा और आरजेडी के गोपी किशन के बीच माना जा रहा है। इसके अलावा, जन सुराज पार्टी के डॉ. विनायक गौतम प्रशांत और एलजेपी (रामविलास) से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ रहे राकेश रोशन भी मैदान में हैं। अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में प्रणय कुमार, संजय कुमार झा, अरविंद कुमार विभात, संजना भारती और संजीव कुमार शामिल हैं।