[Team Insider] आजसू कार्यालय में गुरुवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि पार्टी का विश्वास और दायरा जनता के बीच बढ़ा है। हमें पूर्ण विश्वास है कि सामाजिक रूप से सक्रिय लोगों के आजसू में शामिल होने से सामाजिक न्याय आंदोलन को और बल मिलेगा।
बड़ी संख्या में युवाओं ने आजसू का दामन थामा
इस समारोह के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने आजसू का दामन थामा। सुदेश महतो ने कहा कि युवाओं की राजनीति सक्रियता से बड़ी से बड़ी लड़ाई जीती जा सकती है। आजसू झारखंडी विचारधारा को स्थापित करने के लिए समर्पित है । उल्लेखनीय है कि आजसू पार्टी ने 7 फरवरी को पूरे राज्य में जनसंग्रह-धनसंग्रह अभियान की शुरुआत की है। 21 मार्च तक चलने वाले इस अभियान के माध्यम से एक लाख सक्रिय सदस्य के साथ-साथ दस लाख साधारण सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में आज सैकड़ों नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
विधानसभा घेराव की तैयारियों की समीक्षा
आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि शुक्रवार को केंद्रीय कार्यालय में सभी विधानसभा प्रभारी और जिला प्रभारियों की बैठक होगी। बैठक में 7 मार्च को होने वाले विधानसभा घेराव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।