[Team Insider] हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के बरही में हुए रूपेश पांडे हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से गुरुवार को मुलाकात की। पूर्व सांसद डॉ यदुनाथ पांडे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।
राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि मॉब लिंचिंग के बढ़ते मामले और झारखंड राज्य में गिरती कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बीते 6 फरवरी को झारखंड राज्य के हजारीबाग जिले के बरही में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान रूपेश पांडे की एक समुदाय विशेष के असामाजिक तत्वों के द्वारा पीटकर हत्या की गई। यह हिंसक हमला भीड़ के द्वारा किया गया था। जो मॉब लिंचिंग अपराध की श्रेणी में आता है।झारखंड विधानसभा के द्वारा दिसंबर माह में भीड़ हिंसा रोकथाम और मॉब लिंचिंग विधेयक 2021 के पारित होने के बाद यह मोब लिंचिंग का पहला मामला माना जा सकता है।
सीबीआई जांच की मांग
ऐसे में महामहिम से अनुरोध है कि इस प्रकरण को जल्द संज्ञान में लेते हुए रूपेश पांडे हत्याकांड की सीबीआई के माध्यम से जांच कराने की दिशा में सार्थक पहल की जाए। ताकि इस तरह की घटना पूरे प्रदेश में दोबारा ना हो और एक गरीब परिवार को न्याय मिल सके।