बिहार में शिक्षा व्यवस्था के सुधार को लेकर लगातार काम किए जा रहे हैं, इसी बीच अब शिक्षा विभाग और शिक्षा विभाग के ACS एस. सिद्धार्थ के द्वारा एक नया फरमान जारी किया है। जिसके अंतर्गत एससीएस अब वह खुद रोज 10 स्कूलों के शिक्षकों से वीडियो कॉल पर बात करेंगे।
एससीएस एस. सिद्धार्थ ने सभी शिक्षकों को जानकारी देते हुए कहा है कि ‘अब मैं हर दिन 10 स्कूल के शिक्षकों से रूबरू होऊंगा और वीडियो कॉल पर शिक्षकों से बातचीत करूंगा।’ इसी के साथ एस. सिद्धार्थ ने सभी शिक्षकों को जानकारी देते हुए अपना नंबर भी जारी किया है, इसी नबंर से वे शिक्षकों से बातचीत करेंगे।
दरअसल स्कूलों के निरीक्षण के लिए रोज 10 विद्यालयों के शिक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की जाएगी। एस. सिद्धार्थ लगातार शिक्षकों के लिए नए नए फरमान जारी कर किया है। एस. सिद्धार्थ ने कॉलिंग नंबर +91 91534 68895 से वीडियो कॉल हर दिन की जाएगी। वीडियो कॉल का उपयोग विद्यालय, बच्चों की उपस्थिति आदि देखने के लिए किया जाएगा, यह प्रत्येक कार्य दिवस में किया जाएगा।