बिहार में NIA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधरात रात को सीतामढ़ी में छापा मारा। मामला बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजपट्टी गोट गांव का है, जहां NIA की टीम ने एक व्यक्ति के घर पर 5 घंटे तक छापेमारी की, इसके बाद उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल हिरासत में लिए गए शख्स से बाजपट्टी थाने में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल NIA की कार्रवाई के संबंध में DIG बाबूराम भी कुछ नहीं बता रहे हैं, इधर कहा जा रहा है कि NIA की जांच पूरी होने के बाद ही सारी जानकारी मिल सकती है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि अब्दुल अलीम के घर में जांच के बाद करीब 3 घंटे तक एएनआई ने पूछताछ की। टीम ने फोरेंसिक जांच के लिए अब्दुल अलीम का मोबाइल जब्त किया है। इधर मीडिया से बातचीत करते हुए पुपरी के डीएसपी अतनु दत्ता ने कहा कि ‘जांच चल रही है, बिना जांच के कुछ कहना संभव नहीं है। कुछ बिंदुओं की जांच की जा रही थी, जांच के दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।’
इधर स्थानीयों का कहना है कि ‘अब्दुल अलीम बाजपट्टी गोटी में चिकन काउंटर चलाता है, वो लंबे अरसे से इस पेशे से जुड़ा है। देश विरोधी गतिविधियों के संबंध में जांच के लिए एनआईए की टीम सुबह 4 बजे सीतामढ़ी पहुंची थी, जिसके बाद एनआईए ने अलीम के घर जाकर उससे पूछताछ की।’