रांची: विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण की सराहना करते हुए विधायक अनूप सिंह ने इसे सरकार की घोषणाओं और भविष्य की योजनाओं का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने सरकार के घोषणापत्र को सदन में प्रस्तुत कर जनता को यह संदेश दिया कि हेमंत सरकार अपने वादों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसे लेकर अनूप सिंह ने राज्यपाल संतोष गंगवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि अभिभाषण में सरकार की विभिन्न लोकलुभावन योजनाओं जैसे पत्रकार बीमा योजना, 15,000 शिक्षकों और 10,000 पुलिसकर्मियों की बहाली, अबुआ आवास योजना, और गरीबों को मुफ्त अनाज और दाल उपलब्ध कराने जैसी पहल का जिक्र किया गया।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के रुके हुए काम का भी हवाला देते हुए कहा कि अब तीन कमरों का मकान उपलब्ध कराने का वादा सरकार ने किया है। वहीं अनूप ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष राज्य सरकार के 136 हजार करोड़ रुपये के कर्ज को लेकर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी प्रणाली के तहत राज्य के राजस्व को केंद्र सरकार के माध्यम से प्राप्त करना पड़ता है, जिससे राज्य के वित्तीय संसाधनों पर असर पड़ रहा है। इसके अलावा हजारीबाग में हुए लाठीचार्ज के सवाल पर अनूप सिंह ने कहा कि आंदोलन करना सबका अधिकार है, लेकिन इसका राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर किसी आंदोलन में अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाए जाते हैं, तो हेमंत सरकार निष्पक्ष कार्रवाई करेगी। अंत में उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जनता के विश्वास पर खरी उतरेगी और महागठबंधन के वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि जनता के समर्थन से हेमंत सरकार आगामी चुनावों में फिर से सत्ता में लौटेगी।