धनबाद: झारखंड में पहली बार पवित्रम सेवा परिवार के तत्वाधान में आगामी 7 जनवरी 2025 से 12 जनवरी तक 6 दिवसीय आवासीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन कोयलाँचल धनबाद के शंभू धर्मशाला एवं अग्रेसन भवन मे किया जा रहा है। इस शिविर में देश के विभिन्न स्थानों से कई प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल होंगे तथा चिकित्सा टीम में महिला एवं पुरुष दोनों चिकित्सक रहेंगे। शिविर का मुख्य मार्गदर्शन पुण्य तीर्थ आंवल खेड़ा, मथुरा गायत्री परिवार का रहेगा। इस 6 दिवसीय आवासीय उपचार शिविर का उद्देश्य आहार, जीवन शैली को ठीक करते हुए प्राकृतिक चिकित्सा शैलियों के माध्यम से शरीर को पूर्ण रूप से स्वस्थ करना है शिविर मे खाने पीने, तथा ठहरने की सभी समुचित व्यवस्था रहेगी, खाना पूर्ण रूप से शुद्ध, सात्विक बनाने की व्यवस्था की जा रही है। पवित्रम सेवा परिवार के प्रांतीय मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि इस शिविर मे प्राकृतिक आहार एवं उपचार के माध्यम से सभी साध्य एवं असाध्य रोगों का उपचार किया जाएगा शिविर मे भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू हो गयी है।
इस शिविर में चिकित्सा हेतु कुल 80 महिला एवं पुरुषों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। प्रतिदिन ओपीडी की भी व्यवस्था रखी गई है बाकी लोग ओपीडी के माध्यम से लाभ ले सकेंगे,जो निःशुल्क रहेगा, शिविर के प्रेरणा के मुख्य स्रोत संस्था के संयोजक अजय भरतिया है। झारखंड के धनबाद मे ऐसा कैम्प पहली बार लगने जा रहा है। लोगों में इस कार्यक्रम के प्रति काफी उत्साह है। यह कार्यक्रम लोगों मे आरोग्य के प्रति जागरूकता पैदा करेगा, पवित्रम सेवा परिवार पिछले कई महीनो से अपने आरोग्य अभियान के माध्यम से स्कूलों व कालेजों मे भी बच्चों को खान पान एवं दिनचर्या को ठीक करते आरोग्य के प्रति जागरूक कर रहा है। इस कार्यक्रम मे पवित्रम मातृशक्ति के अलावे कई अन्य संस्थाये मारवाड़ी युवा मंच, भारत विकास परिषद, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, भी सहयोग कर रही है, कार्यक्रम मे चिकित्सा लाभ लेने के लिए कोलकाता, हावड़ा, जमशेदपुर, रांची, आसनसोल, दुर्गापुर आदि सभी स्थानों से लोग आ रहे है, हरियाणा से भी दो लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, रांची मे संजय सर्राफ- फोन 8271790 800 से संपर्क कर शिविर हेतु रांची के लोग रजिस्ट्रेशन 20 दिसंबर तक करवा सकते हैं।