मुजफ्फरपुर में गुरुवार को बीच सड़क पर एक शख्स और महिला के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, मामला नगर थाना क्षेत्र के समाहरणालय रोड का है। जहां महिला का कहना है कि ‘ये मेरा पति है, दूसरी महिला के चक्कर में है, मुझे छोड़कर भाग रहा है।’ इधर शख्स ने महिला के दावे को गलत बताते हुए कहा कि ‘ये महिला मेरी पत्नी नहीं है, महिला का किसी और पुरुष से अफेयर है। मैं इसे कहीं छोड़ने जा रहा था, ये मेरे सामने ही किसी और की बाइक पर बैठकर भागने लगी।’
दरअसल गुरुवार को महिला और पुरुष के बीच सड़क पर उलझ गए, इस दौरान लोगों ने जब दोनों के बीच बवाल होते देखा तो सड़क पर भीड़ जुट गई। महिला का कहना है कि वो कोर्ट में इस शख्स को घसीटेगी। हंगामा देख पुलिस भी बीचबचाव करने पहुंची और महिला समेत शख्स को थाने ले जाने लगी तो शख्स ने बताया कि ये महिला मेरी पत्नी नहीं है, इसके कहने पर मैं इसे कहीं छोड़ने जा रहा था। मेरे सामने ये किसी के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी और अब मुझसे उलझ रही है। इसका किसी और से चक्कर है और अब मेरे पीछे पड़ी है।
महिला ने बताया कि वो समाज के सामने प्रूफ देने के लिए भी तैयार है। फिलहाल महिला और पुरुष के दावों के बीच पुलिस दोनों को थाने ले गई, मामले पर पुलिस का कहना है कि ‘महिला और पुरुष के दावों की सच्चाई की पुष्टि की जा रही है, दोनों को थाने बुलाकर बयान दर्ज किए गए हैं और आगे की कार्रवाई की जाएगी।’