बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत में आक्रोश है। जगह-जगह इसको लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बांग्लादेश में हो रहे अधिकारों के हनन को लेकर हिंदुओं ने भारत सरकार से एक्शन के लिए गुहार लगाई है। इधर, बिहार की राजधानी पटना में भी आज सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गये हैं। बिहार विधानसभा के सामने से यह लोग मार्च के लिए निकले हैं। इसमें हजारों की संख्या में छात्र के साथ-साथ नौजवान और खिलाड़ी भी मौजूद हैं।
सीएम नीतीश के नेतृत्व में NDA लड़ेगा 25 का चुनाव… चिराग पासवान ने तेजस्वी पर भी साधा निशाना
इनका का कहना है कि भारत सरकार तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करे और बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार को रोके। आक्रोशित भीड़ राजभवन मार्च कर रही थी, इस दौरान पुलिस ने इनको रोक दिया है। और फिलहाल इन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस इनसे बातचीत कर रही है और पांच लोगों को राज्यपाल से मिलाने की कोशिश कर रही है।