[Team Insider] लोहरदगा के पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में हुए नक्सलियों और सुरक्षा बलों के मुठभेड़ के बाद सामान्य पोशाक में भागने की कोशिश कर रहे 5 लाख इनामी और सब जोनल कमांडर बालक गंझू को सुरक्षा बलों ने लातेहार से गिरफ्तार कर लिया है।जिसके बाद जिला पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ साथ आईबी और सीआईडी के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।
पुलिस ने बनाई रणनीति
दरअसल ऑपरेशन डबल बुल के तहत झारखंड पुलिस की टीम ने 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक नक्सली को मार गिराया है। जबकि 15 लाख के इनामी रविंद्र गंजह के खिलाफ कार्रवाई तेज की गई है। इसको लेकर झारखंड पुलिस के आला अधिकारियों ने रणनीति भी बनाई है।
ग्रामीणों के भेष में हुए थे फरार
ऐसे में लगातार 12 दिनों तक चले ऑपरेशन डबल बुल के दौरान कुछ नक्सली ग्रामीणों के भेष में भागने में सफल हुए थे। हालांकि लगातार उनकी गिरफ्तारी की जा रही है।