सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मठिया गांव में बाइक सवार अपराधियों ने बाइक से लौट रहे पूर्व मुखिया के पुत्र के सीने में गोली मार दी। वहीं पीछे बैठे उसके चाचा पर भी चाकू से हमला किया गया है। गंभीर रूप से जख्मी चाचा-भतीजा दरियापुर थाना क्षेत्र के टरवा मगरपाल गांव निवासी पूर्व मुखिया मुसाहिब महतो का 30 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार और उसके चाचा स्वर्गीय जम्मू प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र सोहन कुमार बताये गये हैं। चाचा पर जहां चाकू से हमला किया गया है, वहीं भतीजे के सीने में गोली मारी गई है।
बिहार के इन जिलों से होकर गुजरेगा पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे, जानिए क्या होगा फायदा..
इस घटना की सूचना के बाद परिवार वाले राहुल और सोहन दोनों को हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां राहुल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। गोली उसके सीने में लगी है। इस घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चाचा-भतीजा दोनों बाइक से दरियापुर बाजार से घर लौट रहे थे। उसी दौरान दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मठिया बांध के समीप बाइक सवार अपराधियों ने राहुल की बाइक को ओवरटेक कर रोकने के बाद उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट का विरोध करने बाद एक अपराधी ने पिस्टल निकाल कर उसके सीने में गोली मार दी।
विजय सिन्हा ने पूछा- तेजस्वी यादव ने 15 सालों में क्यों नहीं लागू किया ‘माई-बहिन मान योजना’
गोली चलने की आवाज सुन कर आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ कर पहुंचे तो अपराधी बाइक से फरार हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की सूचना उनके घर वालों को दी गई। जिसके बाद उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से राहुल को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस घटना के संबंध में जख्मी के परिवार वालों का कहना है कि गांव में पूर्व से भूमि विवाद चल रहा है, जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।