हेड मास्टर और प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग की डेट एक बार फिर बदल गई है। बीपीएससी से अनुशंसित प्रधानाध्यापकों व प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग नए शेड्यूल के अनुसार अब 20 दिसंबर से शुरू होगी जो 7 जनवरी तक चलेगी। यह शिक्षकों को पदस्थापना वाले जिलों में ही होगी। शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए संशोधित शेड्यूल के अनुसार, प्रधानाध्यापक पद के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 20-21 दिसंबर को जिला मुख्यालयों में होगी।
विद्यालय अध्यापक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 23-28 दिसंबर तक होगी। यह काउंसलिंग बीपीएससी द्वारा संबंधित अभ्यर्थियों को आवंटित जिले में होगी। सक्षमता परीक्षा-दो में उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसलिंग 30 दिसंबर से सात जनवरी तक होगी। इन शिक्षकों की काउंसलिंग उनके पदस्थापना वाले जिले में ही होगी।
विजय सिन्हा ने पूछा- तेजस्वी यादव ने 15 सालों में क्यों नहीं लागू किया ‘माई-बहिन मान योजना’
शिक्षा विभाग के अनुसार जिले के सरकारी विद्यालयों में नियुक्त होने वाले प्रधान शिक्षकों की काउंसिलिंग शनिवार को समाप्त हो गई है। अंतिम दिन 185 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कर उनकी काउंसिलिंग कराई गई। पिछले दिन में 1128 प्रधान शिक्षक की काउंसिलिंग हुई, जबकि 1144 शिक्षक उपस्थित हुए।
रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी नहीं आने व अन्य विभिन्न कारणों से 16 शिक्षकों की काउंसलिंग नहीं हो सकी। चौथे दिन 230 शिक्षकों की काउंसिलिंग बायोमेट्रिक व आधार सत्यापन के अलावा प्रमाण पत्रों की जांच की गई। पिछले चार दिन में 940 शिक्षकों की काउंसलिंग कराई गई, जबकि विभिन्न कारणों से 44 शिक्षक अनुपस्थित रहे।