लोकसभा सत्र के बीच में संसदीय क्षेत्र पूर्णिया आए सांसद पप्पू यादव (Purnia Mp Pappu Yadav) ने 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाला 2025 का चुनाव गठबंधन के तहत ही होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में क्षेत्रीय पार्टियों को हरियाणा और महाराष्ट्र से सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी हो लेकिन गठबंधन को तय करने का नेतृत्व राहुल जी के हाथों में हो।
तेजस्वी यादव की ‘माई-बहन मान योजना’… चिराग ने कहा- NDA सरकार की कर रहे हैं नकल
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ अगर किसी के पास लड़ने की ताकत है तो वह है राहुल और प्रियंका गांधी। इसीलिए बिहार में गठबंधन के नेतृत्व में चुनाव हो लेकिन उसका नेतृत्व कांग्रेस करें। उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी बिहार में 15 जनवरी के बाद अपने संगठन के बिस्तर पर ध्यान केंद्रित करेगी। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में पेपर लीक एक पर्याय बन गया है जिसे रोकने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार जरूरी है।