रांची: मंजूनाथ भजंत्री के निदेशानुसार आज दिनांक 14.12.2024 को जिला आपूर्ति पदाधिकारी, राँची श्री प्रदीप भगत द्वारा आपूर्ति संबंधी बैठक की गयी। समाहरणालय स्थिल एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं सहायक गोदाम प्रबंधक उपस्थित थे। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, आकस्मिक खाद्यान्न कोष, जन शिकायत, मोबाईल सिडिंग, ई-केवाईसी, चना दाल, नमक, किरोसिन, सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, ईआरसीएमएस एवं पीजीएमएस पोर्टल पर लंबित आवेदन, चीनी का उठाव एवं वितरण, आवंटित खाद्यान्न की आपूर्ति जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गयी।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी, राँची द्वारा सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी/सहायक गोदाम प्रबंधकों को जिस प्रखण्ड का आपूर्ति संबंधी कार्य प्रगति प्रतिवेदन जिला के औसत से कम है, उन्हें कार्यशैली में सुधार करते हुए ससमय कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया। उन्होंने बुण्डू, अनगड़ा, नामकोम प्रखण्ड की चिंताजनक प्रगति प्रतिवेदन पर सख्त चेतावनी के साथ कार्यशैली एवं वितरण व्यवस्था में सुधार करने का निदेश दिया। श्री प्रदीप भगत ने कहा कि सहायक गोदाम प्रबंधकों को आवंटित खाद्यान्न का ससमय उठाव कर उसी समय डोर स्टेप डिलिवरी के माध्यम से संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकानों तक खाद्यान्न उपलब्ध करायें, ताकि ससमय लाभुकों को आवंटित खाद्यान्न उपलब्ध करायी जा सके।