गिरीडीह: इस कड़ाके ठंड मे बुजुर्गों का हालचाल लेने मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू रविवार को गिरिडीह के स्नेहदीप वृद्धा आश्रम पहुंचे। मंत्री ने यहां रहने वाले वृद्धजनों का कुशल क्षेम पूछा। मंत्री ने स्वयं बुजुगों की सेवा कर ठंड को देखते हुए वृद्धजनों के बीच गर्म कपड़े और नाश्ते के समान का पैकेट बांटा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम के द्वारा बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस बाबत मीडिया से बात करते हुए मंत्री सह क्षेत्र के विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि मंत्री बनने से पूर्व भी वो वृद्धा आश्रम आते रहे हैं। इस दौरान उनके द्वारा यहां पिछले ठंड में गीजर, सोलर इन्वर्टर, लाइट , वायरिंग आदि की व्यवस्था की गई है। जो अभी सुचारू रूप से काम कर रही है। वर्तमान में एक समरसेबल मोटर की आवश्यकता है इसे भी सप्ताह दिन के अंदर पूरा कर दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि अपनों से बेसहारा जीवन के अंतिम चरण काट रहे बुजुर्गों के लिए समाज ही एक सहारा है। ऐसे में सभी को बढ़चढ़ कर इसमें भागीदारी निभानी चाहिए।