मोतिहारी गांधी परीक्षा गृह के बापू सभागार में 15 दिसंबर को जदयू पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया था। जिस कार्यक्रम में जिला भर से जदयू पार्टी के कार्यकर्ता समेत समर्थकों की भीड़ जुटी थी। वहीं पूर्वी चंपारण जिलाध्यक्ष मंजू देवी के पुत्र रोहित कुमार का विवाद किसी समर्थक से हो गया। उसके बाद जदयू पार्टी के मंत्रियों के सामने ही स्टेज पर खूब लात घूसे चले। फिर बाहर में भोजन के लिए भी धक्का मुक्की का माहौल बना रहा।
बता दें कि कार्यक्रम में मंत्री अशोक चौधरी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार समेत करीब आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री पहुंचे थे। हालांकि विवाद का कारण तो स्पष्ट नहीं है पर कहा जा रहा है कि जदयू के कार्यकर्ता मंच पर चढ़ने को लेकर आपस में उलझ गए और दोनों तरफ से मारपीट होने लगी। बड़े नेताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।
लालू के शासनकाल में बंद हुआ था BPSC… उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी पर साधा निशाना
मंच पर झगड़ा होते देख मंत्री दूसरे रास्ते से उतर कर निकल गए। हालांकि मामले को छुपाते हुए जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है, जहां कार्यकर्ता इकट्ठा होते हैं, वहां बहुत भीड़ होती है। अब घटना का वीडियो सामने आया है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा होते रहा और दोनों मंत्री और विधायक मंच से चुपचाप सारा तमाशा देखते रहे। लोगों का कहना है कि पूर्वी चंपारण में जदयू संगठन दो गुटों में बंट गया है।