यूक्रेन में फंसे बिहारी छात्रों का एक-एक दशहत भरा वीडियो सामने आ रहा है। रूस के हमले के बाद छात्र-छात्राएं पूरी तरह डर गईं हैं। कटिहार जिला निवासी छात्र अंकित ने वहां के हालात का वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा है, जिसे देखकर उसकी मां की आंखों के आंसू नहीं थम रहे। अंकित ने केंद्र और राज्य सरकार से वीडियो के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है।
फ्लाइट का किराया महंगा होने से वापसी मुश्किल
अंकित ने बताया कि यूक्रेन पर युद्ध की चेतावनी के बाद ही यहां से हम सभी भारतीय निकलना चाहते थे, लेकिन फ्लाइट का किराया इतनी बढ़ा दिया गया है कि हम मुश्किल में फंसे हैं। भारतीय सरकार से अब मदद की जरूरत है। कहा कि देश के कई इलाकों में तबाही मच रही है। चारों तरफ मौत का मंजर है, जहां हम फंस चुके हैं।
बरारी प्रखंड का रहने वाला है अंकित
बरारी प्रखंड निवासी डॉक्टर की मां स्मिता ने बताया कि अंकित यूक्रेन में डॉक्टर की पढ़ाई करने गया है। कल बात हुई तो उसने बताया कि युद्ध शुरू हो गया है। देश वापसी के रास्ते बंद हैं। अंकित की मां ने रो-रोकर प्रधानमंत्री मोदी से मांग कर रही हैं किसी तरह मेरे बेटे को भारत ला दो। दरअसल, अंकित ने जो वीडियो भेजा है उसमें यूक्रेन में भीषण गोलीबारी चल रही है। बड़े-बड़े बम गिर रहे हैं। बहुत सारे लोग मारे जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें : रूसी राष्ट्रपति से मोदी ने की बात, शांति की अपील, भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर भी बात