राजद से महुआ विधायक मुकेश रोशन (RJD MLA Mukesh Roshan) को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही उनके कार्यालय को जलाने की धमकी दी है। इस बात की जानकारी खुद महुआ विधायक ने पटना एसएसपी को दी है। मुकेश रोशन ने बताया कि उन्हें 7417173317 से मनीष कुमार नाम के व्यक्ति ने धमकी दी है। इस दौरान उसने होश ठिकाने लगाने के साथ भद्दी गांलियां भी दी है।
बता दें कि राजद विधायक मुकेश रौशन के पिता की बीते दिनों अपराधियों ने हत्या की थी। अब मुकेश रौशन को जान से मारने की धमकी दी गयी है। मोबाइल नंबर 7417173317 से मनीष चौधरी नामक कॉलर ने 4 बार वाट्सअप कॉलिंग कर यह धमकी दी है।
बिहार की संपूर्ण सरकारी शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त है : गौतम आनंद
मनीष चौधरी खुद को उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया। सोमवार की शाम 6 बजे से वह लगातार विधायक को कॉल कर रहा है। राजद विधायक मुकेश रौशन ने पटना SSP पटना को इस पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया है। वहीं पटना SSP राजीव मिश्रा ने आरजेडी विधायक को लिखित शिकायत करने को कहा है।