सोमवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें गोपालगंज के भोरे निवासी जवान मनीष कुमार तिवारी शहीद हो गए। इस दुखद घटना की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना संबंधित सेना यूनिट ने सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे शहीद के परिजनों को दी।
इधर गोपालगंज के डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि ‘घटना की जानकारी विभिन्न माध्यमों से मिली है, स्थानीय बीडीओ परिजनों के संपर्क में हैं और आवश्यक मदद पहुंचाई जा रही है। मनीष कुमार तिवारी की शहादत की खबर से पूरे गांव और जिले में शोक का माहौल है। लोग उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
बता दें कि मनीष कुमार तिवारी भारतीय सेना के उन वीर जवानों में से एक थे, जो देश की सुरक्षा के लिए हर पल तैनात रहते हैं, उनकी शहादत से पूरे क्षेत्र को गर्व और गम का एहसास हुआ है। इधर सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा शहीद जवान को राजकीय सम्मान दिया जाएगा, वहीं उनके अंतिम संस्कार की तैयारी के लिए सेना और प्रशासन मिलकर कार्य कर रहे हैं।