बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की महिला संवाद यात्रा शुरू होने से पहले ही काफी चर्चा में रही, साथ ही इसके खर्च को लेकर यह विपक्ष के निशाने पर भी रही। अब इस यात्रा का नाम बदल दिया गया है। नीतीश कुमार अब 23 दिसंबर से ‘प्रगति यात्रा’ पर निकलेंगे। इस यात्रा के जरिए वे राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे और जनता से संवाद करेंगे।
नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ से पहले तेजस्वी यादव ने पूछे 10 सवाल…
पहले चरण में 23 से 28 दिसंबर तक वे पांच जिलों का दौरा करेंगे। नीतीश कुमार अपनी ‘प्रगति यात्रा’ की शुरुआत 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण से करेंगे। इसके बाद 24 दिसंबर को वे पूर्वी चंपारण में रहेंगे। 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के कारण यात्रा स्थगित रहेगी। 26 दिसंबर को यात्रा शिवहर और सीतामढ़ी पहुंचेगी। 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में उनकी यात्रा होगी। पहले चरण का अंतिम पड़ाव 28 दिसंबर को वैशाली में होगा।
नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’
- 23 दिसंबर को प्रगति यात्रा की शुरूआत करेंगे नीतीश
- पश्चिम चंपारण से होगी प्रगति यात्रा की शुरुआत
- पहले चरण में 28 दिसंबर तक नीतीश कुमार 6 जिलों की यात्रा करेंगे
- 24 दिसंबर को नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण में रहेंगे
- 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी
- 26 दिसंबर को नीतीश कुमार की यात्रा शिवहर और सीतामढ़ी में होगी
- 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में नीतीश की प्रगति यात्रा
- 28 दिसंबर को वैशाली में पहले चरण की यात्रा का अंतिम दिन