बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पटना हाईकोर्ट के वकील अरविंद उज्ज्वल के न्यू पुनाइचक स्थित SG टॉवर के फ्लैट में बदमाशों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया। बदमाश करीब 10 लाख रुपये के गहने, कैश और महत्वपूर्ण फाइलें लेकर फरार हो गए। घटना मंगलवार दोपहर की है। जब बदमाश फ्लैट का दरवाजा खटखटाकर यह पूछ रहे थे कि “वकील साहब हैं क्या?” उस वक्त वकील अरविंद उज्ज्वल घर पर मौजूद नहीं थे। घर में मौजूद दिव्यांग बेटी को बदमाशों ने बंधक बना लिया और उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया ताकि वह चिल्ला न सके।
वकील अरविंद उज्ज्वल की पत्नी सुनीला अरविंद ने बताया कि वह छत पर गेहूं सुखाने गई थीं। इसी दौरान दो लड़के फ्लैट में घुसे और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। उनकी दिव्यांग बेटी फ्लैट के अंदर थी, जिसे बदमाशों ने बंधक बना लिया। सुनीला अरविंद के मुताबिक “दोनों बदमाश अंदर से अलमारी में रखे गहने और करीब 1 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए।” चोरी की इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। दिनदहाड़े एक वकील के घर पर इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान हो सके। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।