सीएम नीतीश के बड़बोले गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ भागलपुर में एफआईआर दर्ज हुई है। भवानीपुर गांव में विवादित जमीन पर कब्जा दिलाने के मामले में एक रिटायर्ड सैनिक ने मामला दर्ज कराया है। नंदन यादव का आरोप है कि 21 नवंबर को दरोगी यादव, टुनो यादव, पवन यादव और कैलाश यादव नामक लोगों ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने रात में नंदन यादव के घर पर गोलीबारी भी की और धमकी दी कि यह जमीन अब उनकी है।
‘डर गये हैं नीतीश कुमार, इसीलिए यात्रा का नाम बदला…’ विपक्ष के तंज पर JDU ने किया पलटवार
नंदन यादव ने आरोप लगाया कि विधायक गोपाल मंडल इस पूरे मामले में शामिल हैं और उन्होंने अंचल कार्यालय में दबाव डालकर जमीन की रसीद कटवा दी है। रिटायर्ड सैनिक का कहना है कि उनके घर पर आरोपी आए और कहा कि “तुम हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ – पाओगे। हमलोगों के ऊपर विधायक गोपाल मंडल का हाथ है। रिटायर्ड जवान का कहना है कि जब उसे इस बात की जानकारी मिली तो वो अंचल कार्यालय पहुंचकर विधायक से कहा कि ऐसा मत कीजिए। इस पर विधायक ने कहा कि अभी तो जमीन पर ही कब्जा करवाए हैं। ज्यादा बोलोगे तो तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।
‘आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते… अमित शाह के इस बयान पर भड़के तेजस्वी यादव
वहीं एफआईआर दर्ज होने पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि ये आरोप बेबुनियाद है और कहा है कि इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। सच्चाई क्या है ये सीओ बता देंगे। इस मामले में रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।