बिहार के वैशाली जिला के हाजीपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने बुधवार अहले सुबह रेड मारा है। एनआइए की टीम कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंची और दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी। एक टीम हाजीपुर के सीडीओ रोड स्थित एक मकान में और दूसरी टीम बागमाली इलाके में छापेमारी कर रही है। दोनों जगहों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
नीतीश के खास जेडीयू विधायक पर FIR दर्ज… जमीन कब्जा करने का आरोप
जानकारी के मुताबिक NIA की टीम ने वकील संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लला के घर सुबह-सुबह छापामारी की। एडवोकेट जमींन का कारोबार भी करता है। करीब चार घंटे रेड करने के बाद टीम निकल गई। टीम के अधिकारी ने कुछ बताने से इंकार किया। 7 मई को मुज़फ़्फ़रपुर रेलवे स्टेशन से दो अभ्युक्तों की गिरफ्तारी के बाद तीसरे अभ्युक्त अनीश राय की गिरफ्तारी फाकुली थाना मुज़फ़्फ़रपुर के मनकौली गांव से हुई थी। अगले ही दिन एक शमसान से AK-47 बरामद किया गया था।
‘डर गये हैं नीतीश कुमार, इसीलिए यात्रा का नाम बदला…’ विपक्ष के तंज पर JDU ने किया पलटवार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को जानकारी मिली कि अवैद्ध हथियार नगालैंड के दीमापुर से तस्करी कर उत्तर बिहार लाई गई थी। NIA लगातार एके-47 का हिसाब लगा रही थी, जिसमें पता चला कि हथियार तस्करी का पैसा जमीन की खरीद बिक्री में बड़ी मात्रा में लगाया गया है। इस घातक हथियार की तस्करी के नेटवर्क पर लगातार नजर बनाये NIA ने पिछले महीने ही जैतपुर थाना क्षेत्र के विकास कुमार के बैंक खाता को फ्रीज किया था।