कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी सांसदों ने कल संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों का आरोप है कि केंद्रीय गृह मंत्री ने कल अपने भाषण में डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया। संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री ने डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में बहुत ही अपमानजनक तरीके से बात की। इससे केवल यही पता चलता है कि उन्हें डॉ. अम्बेडकर के पद या उन मुद्दों के प्रति कोई सम्मान नहीं है जो वे अपने जीवनकाल में उठा रहे थे। इसके विरोध में भारत की सभी पार्टियां विरोध प्रदर्शन करेंगी। इसके विरोध में INDIA की सभी पार्टियां आज संसद के मकर द्वार के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगी।
‘आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते… अमित शाह के इस बयान पर भड़के तेजस्वी यादव
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “…वोट की राजनीति नहीं होती तो भाजपा इस जन्म में तो क्या 7 जन्म में भी अंबेडकर का सम्मान नहीं करती… आरक्षण सबसे महत्वपूर्ण है… जो लोग राजनीति करते हैं उनसे मेरा कहना है कि आप प्रतिमा ना बनवाएं बल्कि UPSC, BPSC, SSC में आरक्षण के द्वारा जो अधिकार प्राप्त हैं उन्हें अच्छे से लागू करवाएं। सारी सीटें खाली रह जाती हैं… 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी जो बिल लाए थे उसे याद कीजिए। उस बिल के कारण करोड़ों दलित व्यक्तियों का जीवन केवल इस बात के आगे-पीछे है कि क्या वे हिंदुस्तान के हैं? अलग-अलग राज्यों में नागरिकता की स्थिति अलग है… यह(भाजपा) अंबेडकर की विचारधारा से पूरी विपरीत पार्टी है… यदि हमें लोकतंत्र की आजादी मिली है तो वो अंबेडकर की देन है…”
संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, “आपने देखा कि गृह मंत्री जी ने बाबा साहेब के ऊपर किस तरह की टिप्पणी की है। हमारा संविधान हमारे देश का ग्रंथ है और अगर संविधान हमारा ग्रंथ है तो बाबा साहेब हमारे लिए भगवान से कम नहीं हैं… यह बाबा साहेब का भी अपमान है, देश का अपमान है, देश के लोगों का अपमान है और हमारे संविधान का अपमान है।”
संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण पर कांग्रेस सांसद और महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा, “जब भी संसद में चर्चा होती है, तो उनका एकमात्र लक्ष्य पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी पर हमला करना होता है। उन्हें ऐसा करने दें, हम इसका सामना करेंगे। लेकिन कल, दुर्भाग्य से, जिस तरह से उन्होंने डॉ बी.आर. अंबेडकर के बारे में बात की, वह हमारे लिए चौंकाने वाला था… भारत के लोग मानते हैं कि अंबेडकर जी संविधान के पीछे स्तंभ हैं। जिस तरह से अमित शाह ने अंबेडकर जी के बारे में बात की, वह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है… चुनाव में वोट हासिल करने के लिए, वे अंबेडकर-अंबेडकर कहते थे…”
संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “डॉ. बीआर अंबेडकर जी संविधान के निर्माता हैं, संविधान उन्होंने बनाया है ऐसी परिस्थिति में जिस तरह से गृह मंत्री अमित शाह ने अपमानजनक भाषा में कहा है वो अक्षम्य है। कांग्रेस के लोग डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान नहीं सहेंगे।”
‘एक चुनाव से शिंदे, नीतीश और चंद्रबाबू नायडु की पार्टियों का होगा बुरा हाल…’
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान अगर किसी ने किया है तो कांग्रेस ने किया है। उनको किसी ने अगर जलील किया है तो कांग्रेस ने किया है। डॉ. बीआर अंबेडकर को नेहरू के कारण मंत्री परिषद से हटना पड़ा। कांग्रेस ने जघन्य अपराध डॉ. बीआर अंबेडकर के साथ किया है।