चार्ज संभालते ही डीजीपी विनय कुमार एक्शन में हैं। डीजीपी ने 17 दिसंबर को करीब 3:00 बजे पटना की सड़कों पर निकलकर कानून-व्यवस्था और पेट्रोलिंग का जायजा लिया। साथ ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहे का भ्रमण करते हुए डायल 112 के पुलिस वाहनों की तैनाती की भी जानकारी ली।
वहीं डीजीपी का काफिला जानीपुर थाना पहुंचा। थाना पहुंचते ही पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया। डीजीपी ने थाने के चप्पे-चप्पे की जांच की। डीजीपी ने थाना के पुरुष, महिला हाजत का भी निरीक्षण किया।
बिहार में सुबह-सुबह NIA की रेड… हाजीपुर में वकील के घर पहुंची टीम
हालांकि इसकी सूचना उन्होंने किसी को नहीं दी थी और अचानक आधी रात को पहुंच गए यातायात के इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर में, जहां पूरी व्यवस्था का जायजा लिया और ट्रैफिक सिस्टम की निगरानी और पूरे शहर में लगे कैमरों की भी जानकारी ली। वहीं इसके माध्यम से हो रही निगरानी और कार्रवाई का भी जायजा लेते हुए कई निर्देश दिए।