बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव की तैयारी में हर राजनीतिक दल लगा हुआ है। इस बीच तेजस्वी यादव बिहार के विभिन्न जिलों में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जन संवाद कर रहे हैं। चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि यदि महागठबंधन की सरकार बिहार में बनती है तो ‘माई-बहिन मान योजना’ की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत हर महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देंगे।
तेजस्वी यादव की घोषणा के बाद राजद तेजस्वी यादव को प्रमोट करने में लगी हुई है। राजधानी पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाकर पार्टी की घोषणा को बताने में जुटा हुआ है। पोस्टर में लिखा है कि तेजस्वी यादव का ऐतिहासिक ऐलान- 2025 में राजद की सरकार बनने पर महिलाओं को सशक्त, स्वस्थ्य, सुखी और स्वावलंबी बनाने के लिए लागू होगी माई बहिन मान योजना। महिलाओं के खाते में सीधे नकद हस्तांतरण 25000 रुपये हर महीने।
पोस्टर में आगे लिखा है कि यह योजना सिर्फ वादा नहीं बिहार की महिलाओं के सम्मान और समृद्धि के परति हमारा अटूट विश्वास है। सरकार बनने के एक महीने के भीतर इसे लागू किया जायेगा। यह तेजस्वी यादव का वादा है। यह पोस्टर राजद नेताओं ऋतु जायसवाल, पूनम गुप्ता, राहुल सर्राफ द्वारा लगवाया गया है।