बिहार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने आरोप लगाया है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पूरा परिवार भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है इसलिए उन्हें हर जगह भ्रष्टाचार नजर ही आता है। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रदेश कार्यालय में बुधवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन के लिये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ग्रेजुएशन करने पर दिया जा रहा 50,000
जयंत राज ने सीएम नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि, ग्रेजुएशन पास करने पर 50,000 मैट्रिक पास करने पर 10,000 इंटर पास करने पर 25,000 दिया जा रहा है। तेजस्वी यादव 2,500 की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, हम लोग जो गरीब परिवार रह गए हैं, उन 94 लाख परिवार को दो-दो लाख रुपए देंगे। कई तरीके से राशि दी जा रही है, जो जरूरतमंद लोग हैं। उनको सहायता पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार तैयार रहते हैं।
तेजस्वी नकल कर रहे
जयंत राज ने कहा कि, महिलाओं के रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत 10 लाख रुपए की राशि दी जा रही है। महिला उद्यमी योजना के तहत 10 लाख दिया जाता है, उसमें 5 लाख का सब्सिडी भी है। जो हम लोग के द्वारा दिया जा रहा है, उसको देखकर तेजस्वी यादव नकल कर रहे हैं। नकल करने से बहुत अंतर बिहार में पड़ने वाला नहीं है। बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि 2025 में पुनः नीतीश कुमार की सरकार बनना है।
कोई उंगली नहीं उठा सकता
वहीं, तेजस्वी यादव ने x पोस्ट के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री पर मानसिक रूप से अशांत होने का आरोप लगाया है और कहा कि इसलिए वो यात्रा का नाम बदल रहे हैं इस सवाल पर जयंत राज ने कहा की, हर रोज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अलग-अलग जगह पर अपना काम कर रहे हैं, उद्घाटन शिलान्यश का कार्यक्रम हर दिन चल रहा है। जयंत राज ने कहा कि, जब तेजस्वी हम लोग के साथ थे तो मुख्यमंत्री की बढ़ाई करते नहीं थकते थे, आज साथ नहीं है तो तरह-तरह की बात कर रहे हैं। नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार के मामले में कोई अंगुली नहीं उठा सकता है।
अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, कहा- अंबेडकर विरोधी और आरक्षण विरोधी पार्टी है कांग्रेस
उन्होंने कहा कि, सरकारी यात्रा तय होती है, तो उसको तरीके से तय किया जाता है। कुछ लोग कह रहे थे यात्रा खत्म हो गया यात्रा नहीं निकलेगा। नीतीश कुमार निकल रहे हैं बहुत अच्छा यात्रा होगा, अच्छे तरह से प्लानिंग किया गया है। सरकार की तरफ से पूरा फीडबैक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेंगे, जो लूट करने वाला आदमी है माता-पिता सब लूट करने वाले हैं वह क्या कहेंगे उसको कुछ नजर नहीं आएगा?