बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के जो रिजल्ट आए हैं उनकी काउंसलिंग पूरी हो गई है और उनको जल्द से जल्द स्कूलों में बहाल किया जाएगा ताकि बिहार में शिक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ किया जा सके। वहीं ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर भी पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द से जल्द ट्रांसफर पोस्टिंग भी अगले साल से शुरू हो जाएंगे। कोर्ट के फैसले के बाद नियमावली में बदलाव किया गया है और उस पर काम लगभग पूरा हो गया है।
अभी कंपैशनेस्ट ग्राउंड पर ट्रांसफर के मामले हैं। असाध्य रोग मामले या दूरी के आधार पर शेष जो मामले हैं, वो साक्षमता परीक्षा हो जाएगी तब बाकी लोगों का किया जाएगा। इस तरह की विशिष्ट समस्या जिनकी थी उन लोगों ने पोर्टल पर अपना आवेदन दिया है। एग्जाम में धांधली की खबर जो आ रही है उस पर सरकार पूरी तरीके से सख्त है। प्रशासन की तरफ से भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
मंत्री जयंत राज ने तेजस्वी पर साधा निशाना- नीतीश कुमार पर कोई उंगली नहीं उठा सकता
बिहार में एनडीए के नेतृत्व पर अमित शाह की चुप्पी और नीतीश कुमार के नाम पर मुहर नहीं लगने के सवाल पर मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जहां तक नेतृत्व का प्रश्न है, 2025 के चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही नेतृत्व करेंगे इसमें कोई शक नहीं है। किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए नेतृत्व कौन करेगा?
नीतीश कुमार की यात्रा पर विपक्ष के जरिए उठाए गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा और किया सारे वादों को पूरा किया है। एक करोड़ 40 लाख से ज्यादा जीविका दीदी हैं। 50% गर्ल्स स्टूडेंट स्कूल कॉलेज जा रही हैं। साइकिल योजना, पोशाक योजना या प्रोत्साहन योजना महिला उद्यमी योजना, महिलाओं के लिए जितना हो सकता है वह कर रहे हैं। कुछ दिनों में प्रगति यात्रा पर निकलने वाले हैं और देखेंगे महिलाओं को सशक्तिकरण के लिए ओर क्या कुछ किया जा सकता है।