पटना, बुधवार, दिनांक 18.12.2024ः जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह; वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा एवं नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर द्वारा आज श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 358वें पावन प्रकाशोत्सव की तैयारी हेतु आयोजित बैठक में तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब के प्रबंधन कमिटी के साथ तैयारियों की समीक्षा की गई। यह बैठक तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी, पटना सिटी स्थित सभाकक्ष में हुई। आवासन, परिवहन, विधि व्यवस्था एवं अन्य विषयों पर सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया तथा अधिकारियों को तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब के प्रबंधन समिति से समन्वय स्थापित कर सभी प्रशासनिक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करते हुए संगतों, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की हर सुविधा का ख़्याल रखने का निर्देश दिया गया।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि 358वें प्रकाशोत्सव का आयोजन 4 से 6 जनवरी, 2025 तक होना निर्धारित है। इसमें देश एवं विदेश से काफी बड़ी संख्या में संगत, श्रद्धालुगण एवं पर्यटक भाग लेंगे। कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। प्रकाशोत्सव के अवसर पर आवासन, परिवहन, यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण तथा भीड़ प्रबंधन की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि प्रकाशोत्सव हेतु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, विद्युत, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन सहित सभी बिन्दुओं पर त्वरित गति से तैयारी की जा रही है। पटना जंक्शन, पटना साहिब एवं अन्य रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के साथ-साथ मे आई हेल्प यू काउण्टर क्रियाशील रहेगा। पटना सिटी क्षेत्र में कार्यक्रम स्थल, कंगनघाट, गुरूद्वारा एवं मार्ग में विभिन्न स्थलों पर हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी। श्रद्धालुओं के आवासन स्थलों का भी समुचित प्रबंधन रहेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पटना एवं राजगीर के बीच नियमित तौर पर उत्कृष्ट बसों का परिचालन किया जाएगा। श्रद्धालु एवं संगत पटना से राजगीर तथा राजगीर से पटना के बीच तीर्थ स्थानों का भ्रमण सुविधानुसार कर सकते हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी, पटना को पर्यटन विभाग से इस संबंध में नियमित समन्वय करने का निदेश दिया गया। विदित हो कि राजगीर सिखों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। यहाँ श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व मनाया जाता है। यहाँ एक प्रसिद्ध गुरुद्वारा भी है।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि संगत एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रिंग सर्विस बस का परिचालन किया जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी बीएसआरटीसी से इस संबंध में आवश्यक समन्वय रखेंगे। साथ ही कार्यक्रम के दौरान चिन्हित एरिया में समुचित संख्या में ई-रिक्शा का भी परिचालन कराया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को स्थानीय आवागमन में सुविधा हो।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पटना सिटी क्षेत्र एवं आस-पास के क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार पथ की मरम्मति करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि पटना साहिब रेलवे स्टेशन, गुरूद्वारा, कंगन घाट एवं इसका एप्रोच, गुरू का बाग, बाल लीला गुरूद्वारा से पटनदेवी जाने का मार्ग, सड़कों, गलियों एवं अन्य स्थलों से अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था को इस क्षेत्र में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाने का निदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, नगर निगम के अधिकारियों एवं अन्य को तैनात किया जाएगा।