रांची: आज समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में व्यय प्रेक्षक श्री एच. आनंदा, (IRS), श्री एम.एम. चेटे (IRS), श्री अजेय कुमार ओझा (IRS), की अध्यक्षता में सभी प्रत्याशियों के साथ अकाउंट रिकंसिलिएशन हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर एवं सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी उपस्थित थे।बैठक में विधान सभा निर्वाचन 2024 के दौरान लेखा जाँच में पाई गई अनियमितताओं पर निर्गत नोटिस एवं लेखा में प्राप्त विसंगतियों पर विचार किया गया। सभी प्रत्याशियों के लेखा रजिस्टर की जाँच की गई तथा सभी प्रत्याशियों को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तिथि तक के व्ययों को लेखा में शामिल करते हुए निर्धारित तिथि तक अपने लेखा को जिला निर्वाचन पदाधिकारी को समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। लेखा रजिस्टर के साथ सभी मूल विपत्र को भी संलग्न करना आवश्यक है। विधानसभावार लेखा पुस्तिका जमा करने की तिथि से प्रत्याशियों को अवगत कराया गया। कांके एवं हटिया विधानसभा हेतु दिनांक 20.12.2024 तथा रांची, मांडर, सिल्ली, खिजरी, एवं तमाड हेतु दिनांक 21.12.2024 की तिथि निर्धारित की गई है।