पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने गुरुवार को बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी के सभी जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों को उनके पदों से हटा दिया। इस फैसले के पीछे चुनावी रणनीति को कारण बताया जा रहा है।
इस बदलाव को पार्टी के अंदर “ऑपरेशन क्लीनअप” का नाम दिया जा रहा है, जिसे चिराग पासवान के जीजा और जमुई से सांसद अरुण भारती लीड कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, लोजपा (R) ने कुल 76 जिला स्तर के पदाधिकारियों को उनके पदों से मुक्त कर दिया है।
पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने इस संदर्भ में एक पत्र जारी कर कहा कि “पार्टी की नई जिला कमेटियों की घोषणा जल्द की जाएगी।” इस फैसले को लेकर पार्टी के बड़े नेता फिलहाल दिल्ली में हैं और वहीं से इस महत्वपूर्ण कदम का ऐलान किया गया।
बताया जा रहा है कि यह कदम आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत लिया गया है, ताकि पार्टी में अनुशासन और बेहतर संगठनात्मक ढांचा तैयार किया जा सके। हालांकि, कुछ लोग इसे पार्टी के भीतर के असंतोष को खत्म करने और संभावित भीतरघात रोकने की कोशिश के रूप में भी देख रहे हैं।