पटना: बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। पटना स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जायसवाल ने तेजस्वी यादव को “वीडियो कॉल वाला नेता” बताया। उन्होंने कहा, “आजकल तेजस्वी यादव छात्रों से वीडियो कॉल कर रहे हैं। यह अच्छा है कि वे देश में रहकर बात कर रहे हैं, विदेश से नहीं। बीपीएससी अभ्यर्थियों को न्याय देने का काम एनडीए सरकार करेगी।”
राहुल गांधी पर भी कसा तंज
दिलीप जायसवाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी बेचैन हो गए हैं। सत्ता की भूख ने उनकी इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। वे देश-विरोधी ताकतों से हाथ मिलाने का काम कर रहे हैं। हाल ही में एक बुजुर्ग सांसद को धक्का देने के मामले में उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि राहुल गांधी को कानून जरूर सजा देगा।”