बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पूर्णिया में अपनी कार्यकर्ता दर्शन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। तेजस्वी ने नीतीश कुमार को “थका हुआ मुख्यमंत्री” करार दिया और राज्य में “क्रिमिनल डिसऑर्डर” की स्थिति होने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि “बिहार अब नीतीश कुमार से संभल नहीं रहा है। मुख्यमंत्री ने राज्य को रिटायर्ड अधिकारियों के हवाले कर दिया है क्योंकि वे खुद कुछ नहीं कर पा रहे। कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि राज्य में पूरी तरह से अराजकता फैल चुकी है।” उन्होंने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह टूट चुका है। “यहां पुल गिर रहे हैं, बांध चूहे खा जाते हैं और हर साल बाढ़ से भारी तबाही होती है, लेकिन कोई समाधान नहीं होता।”
तेजस्वी ने यह भी कहा कि 20 साल से मुख्यमंत्री रहने के बावजूद नीतीश कुमार के पास राज्य के विकास का कोई ठोस रोडमैप नहीं है। सीमांचल के विकास के लिए भी उन्होंने कुछ नहीं किया, जिससे भारी पलायन हो रहा है। पेपर लीक की घटनाएं बढ़ गई हैं, परीक्षाएं रद्द हो रही हैं और छात्रों पर लाठीचार्ज हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि “मोदी जी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष सुविधा देने का वादा किया था। लेकिन तीन बार प्रधानमंत्री बनने के बावजूद वह वादा पूरा नहीं हुआ। चीनी मिल खोलने का वादा किया गया था, लेकिन आज तक एक भी मिल नहीं खुली। उल्टा, केंद्र प्रायोजित योजनाओं में कटौती कर दी गई।”
तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोग बार-बार मोदी को वोट देकर प्रधानमंत्री बनाते हैं, लेकिन राज्य को इसके बदले कुछ नहीं मिला। उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वे इस मुद्दे पर चुप हैं, जबकि केंद्र में उनके सहयोग से सरकार चल रही है।