2024 के महाकुंभ मेले को लेकर रेलवे ने टाटानगर और रांची से कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। दक्षिण पूर्व रेलवे के आदेश के तहत, इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 19 जनवरी से शुरू होगा। ये ट्रेनें टुंडला तक जाएंगी और वहां से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक यात्रा प्रदान करेंगी।
कुंभ स्पेशल ट्रेन की यात्रा की तारीखें
- टाटानगर-टुंडला स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी को रवाना होगी और 22 जनवरी को लौटेगी।
- रांची-टुंडला स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी को खुलेगी और 21 जनवरी को वापस लौटेगी।
रेलवे ने कुंभ स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग शुरू करने का निर्णय लिया है, जो दो दिन बाद से उपलब्ध होगी। यह पहल 2024 के महाकुंभ मेले में लाखों श्रद्धालुओं और साधु-संतों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए की गई है। इस दौरान रेलवे प्रयागराज में अतिरिक्त टिकट काउंटर स्थापित करने के साथ-साथ सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए भी प्रयासरत है।
चक्रधरपुर मंडल के 106 टिकट निरीक्षकों और 23 टिकट निरीक्षकों को श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 16 जनवरी तक ड्यूटी पर तैनात किया गया है। चक्रधरपुर मंडल से 60 आरपीएफ जवान और अधिकारी, दो खोजी कुत्तों के साथ 18 दिसंबर को प्रयागराज रवाना हो चुके हैं। इन जवानों का उद्देश्य कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही, आईआरसीटीसी प्रयागराज में विशेष शिविर स्थापित करेगा, जहां श्रद्धालुओं को बेहतर आवास, शाकाहारी भोजन और नाश्ता की सुविधा दी जाएगी।