समस्तीपुर के अपग्रेड मिडिल स्कूल, लगुनिया सूर्यकंठ में कक्षा-8 की तीन छात्राओं सलोनी, संध्या, और लक्ष्मी द्वारा लिखा गया पत्र अब चर्चा का विषय बन गया है। इन बच्चियों ने स्कूल ड्रेस में स्वेटर शामिल करने की मांग करते हुए ACS एस सिद्धार्थ को तीन दिन पहले एक पत्र भेजा था। गुरुवार को एसीएस एस सिद्धार्थ ने स्कूल के हेडमास्टर सौरभ कुमार को अचानक वीडियो कॉल किया। वीडियो कॉल अप्रत्याशित था, जिससे हेडमास्टर थोड़े घबरा गए। इस दौरान एसीएस ने पत्र लिखने वाली तीनों बच्चियों से व्यक्तिगत रूप से बात की। उन्होंने पूछा कि पत्र लिखने का विचार कैसे आया और स्कूल में पढ़ाई कैसी चल रही है।
वहीं लक्ष्मी से जब बात की गई, तो एसीएस ने टीचर से सवाल किया कि ‘क्या इसे पता था कि मैं कॉल करने वाला हूं।’ इस पर छात्रा ने जवाब दिया, “नहीं सर, मुझे नहीं पता था।” बता दें कि बच्चियों ने स्कूल ड्रेस में स्वेटर शामिल करने की मांग करते हुए पत्र लिखा था। उनका कहना था कि सर्दियों में स्वेटर स्कूल ड्रेस का हिस्सा होना चाहिए, ताकि सभी बच्चों को ठंड से बचने के लिए समान सुविधा मिल सके।
फिलहाल मामला सामने आने के बाद लोगों का कहना है कि ‘एसीएस द्वारा बच्चियों की मांग पर ध्यान देना इस बात को दर्शाता है कि प्रशासन जमीनी स्तर की समस्याओं को सुनने और हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह कदम बच्चों को अपनी बात रखने और समस्याओं के समाधान के प्रति आश्वस्त करता है और बच्चों के आत्मविश्वास और अधिकारों को समझने की क्षमता का भी प्रमाण है।’