रांची: छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो के नेतृत्व में जेपीएससी अभ्यर्थी ने जेपीएससी अध्यक्ष नियुक्त की मांग को लेकर एक्स डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हैशटैग अभियान #jpsc_chairman_appoint_karo अभियान चलाया। सुबह 8 बजे से शाम तक लगभग 21000 ट्वीट री ट्वीट किया गया। डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो समेत अन्य गण मान्य लोग ट्वीट रीट्विट करके छात्रों का आंदोलन का समर्थन किया। मौके पर देवेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि 22 सितम्बर 2024 से ही जेपीएससी अध्यक्ष पद खाली पड़ा हुआ है, जिसके वजह से 11 वीं सिविल सेवा, सीडीपीओ, फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर समेत अन्य परीक्षा परिणाम तथा नई नियुक्ति प्रभावित हो रही है, जिससे तैयारी करने वाले छात्र का आगे का योजना प्रभावित हो रहा है। साथ ही सरकार से मांग किया कि तत्काल जेपीएससी अध्यक्ष नियुक्त किया जाय अन्यथा झारखंड के छात्र उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।