पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “तेजस्वी प्रसाद यादव पिछले 20 साल से सपना देख रहे हैं और आगामी 5 साल भी देखते रहेंगे। सपना देखना बुरा नहीं है, लेकिन उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा।” उन्होंने कहा कि हर किसी को सपना देखने की आजादी है, लेकिन इसे हकीकत में बदलने के लिए ठोस काम करना जरूरी है।
ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का समर्थन करते हुए कहा कि यह यात्रा राज्य में हुए विकास कार्यों का जायजा लेने और भविष्य की संभावनाओं का आंकलन करने के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री वर्तमान और भविष्य दोनों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिससे प्रगति होना तय है।”
इससे पहले बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को ‘अलविदा यात्रा’ करार दिया था। भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा था कि “बिहार की सत्ता में बदलाव जरूरी है। इससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एनडीए सरकार को “पांच लोगों” ने “हैक” कर लिया है।