पटना : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान के बाद राजनीतिक भूचाल मचा हुआ है। अब इसको लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है तो बीजेपी भी लगातार जवाब दे रही है। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा भीमराव अंबेडकर को परेशान करके उन्हें मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिलवाकर चुनाव हरवाने का काम किया और अगर उन्हें बाबा भीमराव अंबेडकर से इतना ही लगाव था तो उनकी कही उन्होंने मूर्ति क्यों नहीं स्थापित की और उन्होंने बाबा भीमराव अंबेडकर को प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनने दिया? अरे ये तो नौटंकीबाज लोग हैं।
विजय सिन्हा ने कहा कि भाजपा अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के उत्थान और कल्याण तथा सम्मान के लिए काम करती है। ये लोग अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का कभी सम्मान नहीं करेंगे। वे लोकतंत्र को कमजोर करेंगे, वे अपने परिवार की जमींदारी चलाना चाहते हैं। दोहरे चरित्र की मानसिकता वाले ये लोग देश के हित में नहीं हैं और हमेशा देश को कमजोर करते हैं।
CM नीतीश प्रगति यात्रा के दूसरे दिन मोतिहारी रवाना… पूर्वी चंपारण में करोड़ों रुपये की देंगे सौगात
वहीं जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर इस देश के संविधान निर्माता हैं और देश के अंदर कार्यपालिका, विधायिका संसदीय व्यवस्था उस संविधान के अनुरूप है और उसी संविधान के तहत संसद में दिए गए एक बयान पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए, लेकिन मुख्य बात यह है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की विरासत पर अगर कोई दावा कर सकता है तो वह हम समाजवादी ही कर सकते हैं। हमने भीमराव अंबेडकर के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं दिया। कांग्रेस पार्टी और वाम दलों ने दिया था।